श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति के उत्थान एवं अन्त्योदय की अवधारणा की सोच को साकार करने के उदेश्य से सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाकर व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में सम्मानजनक स्थान देने की दिशा में राजस्थान सरकार कार्य कर रही है। सरकार के लिए, अन्त्योदय एक नैतिक दायित्व के साथ-साथ एक नीति है, जिससे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की अवधारणा को जमीन पर फलीभूत किया जा सके। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा उक्त उदेश्य को सफल एवं पूर्ण करने में हमारा पथ प्रदर्शन किया है। इसी भावना से प्रदेश में दिनांक 24 जून से 09 जुलाई तक ग्राम पंचायत वार 18 विभागों के 65 प्रकार के कार्यों का संपादन किये जाने हेतु पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
Shri BhajanLal Sharma,
Hon'ble Chief Minister Rajasthan